आरा/कोईलवर.
गीधा पैक्स अध्यक्ष रमेंद्र नारायण सिंह और उनके परिजनों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस अधीक्षक राज ने मारपीट करनेवाले दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इनमें गीधा थाने के दारोगा राम बाबू यादव और जमादार अवधेश कुमार शामिल हैं. वहीं, घटना में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. एसपी राज ने निलंबन की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि पुलिस अधिकारियों की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने कहा कि मारपीट का मामला सामने आने के बाद एसडीपीओ टू को जांच करने का निर्देश दिया गया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर दारोगा राम बाबू यादव और एएसआइ अवधेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात गीधा थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा पैक्स अध्यक्ष और उनके परिजनों के साथ मारपीट की गयी थी. घटना का वीडियो भी वायरल होने की बात सामने आयी है.संदिग्ध स्थिति में युवक-युवती देख पैक्स अध्यक्ष ने पुलिस को दी थी सूचना, उन्हीं को पीट डाला बताया जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष रमेंद्र नारायण सिंह शनिवार रात बक्सर-पटना फोरलेन किनारे स्थित अपने आवास के सामने बाइक सवार युवक और युवती को संदिग्ध अवस्था में देखा. तब उसकी सूचना उनके द्वारा गीधा थाने की पुलिस को दी गयी. साथ ही युवक-युवती से पूछताछ करने लगे, तभी गीधा थाने के दारोगा सहित कुछ पुलिसकर्मी पहुंच गये और पैक्स अध्यक्ष रमेंद्र नारायण सिंह से उलझ गये. उस क्रम में पुलिस कर्मियों द्वारा पैक्स अध्यक्ष पर डंडा चला दिया गया. पत्नी रीमा देवी ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उनके साथ हाथापाई की गयी. उनके बेटे, भतीजे के पुत्र और चाय दुकानदार के साथ भी मारपीट की गयी. बताया जा रहा है कि घटना का वीडियो बना रहे एक शख्स का मोबाइल भी छीन लिया गया. मारपीट में पैक्स अध्यक्ष रमेंद्र नारायण सिंह,पत्नी रीमा देवी, बेटे शुभम कुमार, भतीजे के बेटे प्रिंस और पीयूष के साथ साथ चाय का दुकान चला रहे रितेश पासवान को चोटें आयीं. उसके बाद पैक्स अध्यक्ष रमेंद्र नारायण सिंह द्वारा घटना की जानकारी पूर्व सांसद एवं विधायक के साथ एसपी और एसडीपीओ को भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

