आरा. बिहार में होली में भी पूरी तरह से शराबबंदी लागू रहे इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है. जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. वही, नवादा थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मोती महल सिनेमा के समीप ऑटो में सवार शराब तस्करों को दबोच लिया. वही, पुलिस को देखकर दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले, वहीं एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया शराब तस्कर नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार गली निवासी सोनू कुमार है. पुलिस द्वारा तलाशी ली गयी तो कपड़ों के बैग में रखा 48 पीस बियर तथा पांच बोतल शराब बरामद की गयी. इस मामले में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस मौके से भागे लोगों की जांच कर रही है.
लेटेस्ट वीडियो
भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified date:
Modified date:
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
