तरारी. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया. मोपती बाजार मेला मोड़ से लेकर सहयोगी बाजार तक सड़क के दोनों किनारों पर फैले अवैध कब्जों को हटाने के लिए टीम सुबह से ही सक्रिय रही. अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी सुमीत कुमार यादव ने किया. सिकरहटा थानाध्यक्ष सनोज कुमार और इमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे. अभियान के दौरान कई जगहों पर भारी विरोध हुआ, लेकिन प्रशासन ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए दुकानों के आगे बढ़े निर्माण, अवैध शेड, ठेले-पटरी, बांस-बल्ली, शीट और रोड पर फैला सामान जेसीबी की मदद से हटाया. कई लोगों ने कार्रवाई रोकने की अपील की, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अंचलाधिकारी सुमीत कुमार यादव ने बताया कि सड़क जनता की है, किसी व्यक्ति की नहीं. बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, इसलिए यह कार्रवाई आवश्यक हो गयी थी. सिकरहटा थानाध्यक्ष सनोज कुमार ने कहा कि आवागमन बाधित होना, दुर्घटनाओं का बढ़ना और बाजार में जाम की समस्या का यही मुख्य कारण रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि सड़क पर बढ़ी दुकानों के कारण चलना-फिरना मुश्किल हो गया था. प्रशासन का यह कदम स्वागत योग्य है और क्षेत्र में संदेश साफ कर गया है कि आने वाले दिनों में भी अतिक्रमणकारी बख्शे नहीं जायेंगे. अधिकारियों ने दो टूक कहा कि सभी को स्वयं अतिक्रमण हटाने का मौका दिया गया था, लेकिन निर्देशों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

