बिहिया.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर स्थित रेल ओवरब्रिज पर रेल प्रशासन ने शुक्रवार की रात में दूसरी बार लोहे का बेरियर लगा दिया है, जिससे ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. बेरियर लगने के कारण बिहिया होते हुए आवागमन करने वाले बालू लदे ट्रक व अन्य बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो जाने से शनिवार को जाम से राहत मिलती दिखायी दी, जिससे लोगों ने चैन की सांस ली है. वहीं, आरओबी पर छोटे वाहनों का आवागमन पूर्व की भांति चालू रखा गया है. मालूम हो कि रेल प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बिहिया स्थित आरओबी का विगत दिनों निरीक्षण किया गया था, जिसमें आरओबी के सुपर स्ट्रक्चर में दरार पाया गया था. रेल प्रशासन द्वारा आरओबी की शीघ्र मरम्मति किया जाना आवश्यक बताते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था. रेल प्रशासन के पत्र के आलोक में डीएम के निर्देश पर जगदीशपुर एसडीएम द्वारा नया टोला जगदीशपुर से बिहिया नगर होते हुए बिहिया चौरास्ता तक भारी वाहनों के आवागमन को रोक लगाने का आदेश जारी किया गया था. फिर भी आदेश के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन बदस्तूर जारी रहा. आरओबी पर वाहनों के रोक लगाने संबंधित तीन बार आदेश जारी किया गया फिर भी स्थिति ज्यों कि त्यों बनी रही. इस बीच रेल प्रशासन ने गत् 29 अगस्त को आरओबी के दोनों छोर पर लोहे के हल्के गाटर से बेरियर लगा दिया परंतु लगाये जाने के दूसरे हीं दिन रात्रि के समय अज्ञात ट्रक द्वारा धक्का मारकर बेरियर को तोड़ दिया गया था. मामले को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा शुक्रवार की रात में दूसरी बार लोहे के भारी गाटर का इस्तेमाल कर बेरियर को पुनः लगा दिया गया है जिससे भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. वहीं दुर्गापूजा के दौरान बिहिया नगर में होने वाली भारी भीड़ को लेकर बेरियर लगाया जाना लोगों को काफी राहत देता हुआ नजर आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

