10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arrah News: लोडेड हथियार व मैगजीन के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

Arrah News: आरा में नगर थानांतर्गत एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने कार सवार दो अपराधियों को लोडेड हथियार, लोडेड मैगजीन व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Arrah News: आरा में नगर थानांतर्गत एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने कार सवार दो अपराधियों को लोडेड हथियार, लोडेड मैगजीन व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की नगर थानांतर्गत गौसगंज स्थित चौराहा के पास एक ग्रे रंग की कार में तीन आदमी हथियार लिए हुए बैठे हैं. इसकी सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी गयी.

किसी बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम

पुलिस को सूचना मिली की नगर थानांतर्गत गौसगंज स्थित चौराहा के पास एक ग्रे रंग की कार में तीन आदमी हथियार लिए हुए बैठे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी गयी. पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने भाग रहे बदमाशों में दो को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.

तलाशी के दौरान मिली लोडेड देसी पिस्टल,एक लोडेड मैगजीन

पकड़े गये आरोपितों की जब तलाशी ली गयी, तो उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, जिसमें पांच कारतूस थे और एक लोडेड मैगजीन, जिसमें पांच गोलियां लोड थी बरामद किया गया. वहीं दोनों के पास से दो मोबाइल फोन और एक कार को जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने जब्त की 850 करोड़ की कैलिफोर्नियम, वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही पुलिस

एएसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में कार चालक रंजीत पासवान, जो उदवंतनगर थाना के गजराजगंज का रहनेवाला है. इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र के सरोज कुमार शामिल है. आरोपितों से पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया. वहीं, फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel