तरारी.
मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद जीविका कैडरों के मानदेय में कटौती और कई कैडरों को मानदेय नहीं देने के विरोध में रविवार को निहाल पांडेय उच्च विद्यालय सिकरौल परिसर में सैकड़ों जीविका दीदियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि राज्य स्तर से स्पष्ट निर्देश के बावजूद स्थानीय स्तर पर मनमानी की जा रही है, जिसके कारण कई कैडरों को समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है और कुछ का मानदेय बाधित कर दिया गया है. प्रदर्शन के दौरान जीविका दीदियों ने तीन मुख्य मांगें रखीं. खाते के माध्यम से पारदर्शी भुगतान, मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार पूर्ण मानदेय का भुगतान और सभी बाधित मानदेयों की तत्काल बहाली. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे कार्य से अलग रहेंगी. इस आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में पुष्पा कुमारी, मनोरमा कुमारी, विद्युतमा देवी, सुष्मा देवी, सोनिया देवी, फूलकुमारी, सीता कुमारी, तेतरी कुमारी सहित विभिन्न पंचायतों की सैकड़ों जीविका दीदियां शामिल थी. इस दौरान परिसर में “मानदेय बहाल करो”, “मुख्यमंत्री का आदेश लागू करो” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा. प्रदर्शनकारी दीदियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और व्यापक बनायेंगी तथा जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

