13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

बैंक ऑफ इंडिया के 120वें स्थापना दिवस के मौके पर बैंक की पीरो शाखा में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पीरो. बैंक ऑफ इंडिया के 120वें स्थापना दिवस के मौके पर बैंक की पीरो शाखा में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान शाखा प्रबंधक संतोष कुमार के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया. इसके बाद बैंक कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने तथा बैंक की गरिमा बढ़ाने का संकल्प लिया. इस दौरान बैंक में आने वाले ग्राहकों को भी बैंक कर्मियों ने मिठाई खिलायी. समारोह में मौजूद बैंक कर्मियों और ग्राहकों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा और सुलभ सेवाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बैंक ऑफ इंडिया अपने स्थापना काल से ही ग्राहकों को सुविधा को प्राथमिकता देती रही है और पिछले 119 वर्षों में बैंक ने ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. 120वें स्थापना दिवस की मौके पर हम सभी बैंक कर्मी बैंक के प्रति ग्राहकों का विश्वास बनाये रखने और उन्हें आधुनिक सुविधाएं सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे. इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक संतोष कुमार के अलावा सुनील कुमार, पीयूष कुमार निगुण, कमलेश कुमार, विकास कुमार, अनंत प्रसाद पटवारी, शशिकांत समेत अन्य बैंक कर्मी समेत दर्जनों प्रबुद्ध ग्राहक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel