14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमामगंज के दर्जनों घरों में घुसा बारिश का पानी , मोटर से निकाला जा रहा

इमामगंज से लेकर बागर रोड रेलवे क्रॉसिंग तक पानी भरा है

गड़हनी.

पानी निकास नहीं होने के कारण गड़हनी नगर पंचायत के इमामगंज में दर्जनों घरों में बारिश का पानी भर गया है. पानी भरने से घर से निकलना मुश्किल हो चुका है. ये मामला वार्ड चार के इमामगंज का है. इमामगंज के आधा हिस्सा में सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. घर से निकल कर बच्चों को स्कूल जाना व आना काफी कठिनाई भरा है.

किसी तरह परिवार के लोग बच्चों को स्कूल पहुंचाते हैं और लाते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने नगर पंचायत से पानी निकासी की व्यवस्था करने को लेकर वार्ड पार्षद व अधिकारी थक गये हैं, लेकिन कोई नहीं सुना. इमामगंज से लेकर बागर रोड रेलवे क्रॉसिंग तक पानी भरा है. इमामगंज मुहल्ले निवासी मंसूर आलम, रामनाथ साह, ढेमन डबगर, रामजी , कमला भट्ट, मिथलेश प्रसाद, जमीला खातून( शिक्षिका) मास्टर सोहराब, शिक्षिका इशरत प्रवीण ,आफताब मिस्त्री, मिथलेश यादव सहित दर्जनों घरों में पानी घुस चुका है और घर में आने जाने का रास्ता बंद है. पानी का निकास बिल्कुल बंद है, जिसके कारण पानी नहीं निकल रहा है. वहीं पानी जमा होने से रोग का खतरा भी बढ़ गया है. पानी सूखने में महीनों दिन लग जायेगा. मंसूर आलम ने बताया कि इमामगंज का पानी निकास को ले छोटा नाली निर्माण किया गया है लेकिन अंत में जाकर ढलान सही नहीं होने से पानी आगे नहीं निकल रहा है. वहीं, रेलवे क्रॉसिंग के पास लगा नाला भी भर गया है, जिससे पानी नहीं निकल रहा है. यदि बड़ा नाला का निर्माण नहीं बनाया जायेगा, तो प्रत्येक वर्ष इमामगंज के ग्रामीणों को ये दिक्कत झेलना पड़ेगा. नगर पंचायत वार्ड 4 में इमामगंज मुहल्ला सबसे बड़ा मुहल्ला है लेकिन पानी निकास का सही रास्ता नहीं बनाया गया है. मंसूर आलम सहित कई लोग के घर में पानी इस कदर भरा है कि लोग पानी निकालने को लेकर मोटर लगाया गया है, जिसका एक तल्ला का घर है उनको रहने में बहुत मुश्किल हो रही है, लेकिन जिसका दो तल्ला मकान है ओ लोग दूसरे तल्ला में रह रहे है. इमामगंज के आधा हिस्सा में पानी ऐसा भरा है कि बिल्कुल बाढ़ का नजारा दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel