तरारी.
तरारी प्रखंड के चार स्थानों पर आज बिजली कंपनी की ओर से विशेष शिविर लगाया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. कनीय विद्युत अभियंता विमलेश कुमार ने बताया कि ये शिविर तरारी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय इटिम्हां , प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव, राम प्यारी प्लस टू उच्च विद्यालय सिकरहटा और बसौरी पंचायत के मध्य विद्यालय सिकरौल में लगेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान हाल ही में की गयी 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बाद उपभोक्ताओं से प्रतिक्रिया और सुझाव जानेंगे. उल्लेखनीय है कि पहले यह सीमा 115 यूनिट थी , जिसे बढ़ाये जाने से उपभोक्ताओं में खासा उत्साह है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

