आरा.
पूर्व में विधायक रह चुके सिद्धनाथ राय जनसुराज में शामिल हो गये हैं. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सिद्धनाथ राय के पार्टी में शामिल होने पर हर्ष जताते हुए कहा कि उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा. सिद्धनाथ राय आज भी कुछ गिने-चुने राजनीतिज्ञों में शामिल हैं. इस मौके पर पूर्व विधायक सिद्धनाथ राय ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में बदलाव की सख्त जरूरत है. अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जाने की पहल प्रशांत किशोर ने की है. आगामी चुनाव में शाहाबाद में जनसुराज पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. जनसुराज के अभियान से वे जुड़ चुके हैं और संपूर्ण बिहार में बदलाव की आहट सुनाई पड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

