आरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर और बक्सर जिलों में ऊर्जा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इन योजनाओं से दोनों जिलों की विद्युत संरचना को सुदृढ़ बनाने, ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत करने तथा उपभोक्ताओं को बेहतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति करने में काफी सुविधा होगी. भोजपुर जिले में वितरण क्षेत्र की योजनाओं के अंतर्गत 1.3 करोड़ रुपये की लागत से 01 नयी 33 केवी लाइन, 0.21 करोड़ रुपये की लागत से 03 नयी 33 केवी लाइनों की रीकन्डक्टिरिंग, 2 करोड़ रुपये की लागत से 01 नयी 33 केवी लाइन तथा 10.21 करोड़ रुपये की लागत से 07 विद्युत उपकेंद्रों में पावर ट्रांसफार्मर क्षमता विस्तार का कार्य शामिल है. इसके साथ ही ट्रांसमिशन क्षेत्र में 65.30 करोड़ रुपये की लागत से 132 केवी पीरो–डुमरांव (नया) डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन तथा 10.40 करोड़ रुपये की लागत से 132 केवी पीरो–बिक्रमगंज सेकंड सर्किट ट्रांसमिशन लाइन एवं बिक्रमगंज ग्रिड उपकेंद्र में 1 लाइन बे का निर्माण कार्य भी शामिल है. इस प्रकार भोजपुर जिले में कुल लगभग 89.22 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया. वहीं बक्सर जिले में वितरण क्षेत्र की योजनाओं के अंतर्गत 15.96 करोड़ रुपये की लागत से 6 नयी 33 केवी लाइनों का निर्माण तथा 7.60 करोड़ रुपये की लागत से 6 विद्युत उपकेंद्रों में पावर ट्रांसफार्मर क्षमता विस्तार का कार्य किया गया है. ट्रांसमिशन क्षेत्र में 8.50 करोड़ रुपये की लागत से ग्रिड उपकेंद्र, डुमरांव में 80 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि तथा 124.68 करोड़ रुपये की लागत से 220 केवी बक्सर थर्मल पावर प्लांट–डुमरांव (नया) डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कार्य शामिल है. इस प्रकार बक्सर जिले में कुल लगभग 156.74 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया. दोनों जिलों में कुल मिलाकर लगभग 245.96 करोड़ रुपये की विद्युत योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

