बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव में एक किशोरी की हत्या करने की सूचना पर बिहिया पुलिस घंटों हलकान रही. मामले की जानकारी मिलने के बाद बिहिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल-बल के साथ गांव में पहुंचे, परंतु परिजनों द्वारा सांप काटे जाने से किशोरी की मौत होने की जानकारी दी.बताया जाता है कि किसी ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में एक युवती की हत्या हो गयी है. सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस सायरन बजाते हुए गांव में पहुंची, तो पता चला कि उक्त किशोरी को रात में सांप ने काट लिया था, जिसे परिजन सुबह में दाह-संस्कार के लिए लेकर चले गये हैं. मामला अलग निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

