आरा
. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में पड़ोस के ही नाबालिग द्वारा मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार शाम की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार पीड़िता पवना थाना क्षेत्र की निवासी है. जबकि आरोपित टाउन थाना क्षेत्र एक मुहल्ले का निवासी है. बताया जाता है कि पीड़ित बच्ची टाउन थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती है.मंगलवार की शाम जब वह छत पर खेल रही थी. उसी दौरान उसके पड़ोस का एक नाबालिग उसके छत पर आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद वह छत की रेलिंग फांद कर अपने घर में चला गया. बुधवार की शाम पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजन को दी. पीड़िता के मामा के द्वारा टाउन थाने में नाबालिग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नाबालिग को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस द्वारा पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

