आरा.
नवादा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के उमानगर चंदवा से सोमवार की शाम की. गिरफ्तार नवादा थाना क्षेत्र के उमानगर चंदवा निवासी काशीनाथ उपाध्याय का पुत्र कौशल कुमार है. बता दें कि थाना क्षेत्र के चंदवा उमानगर निवासी बुद्धिराम सिंह यादव के पुत्र जय भगवान सिंह यादव अपने घर से घूमते हुए चंदवा पुरानी टंकी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में बैठे हुए थे, तभी कौशल कुमार आये और अपने हाथ में लिए लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर फाड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसके पश्चात जय भगवान सिंह यादव द्वारा नवादा थाने में कौशल कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

