आरा.
नवादा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ वार्ड सदस्य पुत्र को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के अनाइठ झोंपड़पट्टी स्थित पूजा पंडाल के पास से सोमवार को की. गिरफ्तार नवादा थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला अनाइठ वार्ड नंबर-43 निवासी दयाशंकर है. वह वार्ड सदस्य का पुत्र था. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने प्रेस बयान जारी कर दी.बतादें कि सोमवार को नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र के अनाइठ झोंपड़पट्टी स्थित पूजा पंडाल के पास तीन-चार व्यक्ति शराब का सेवन कर रहे हैं और हथियार लहराकर वीडियो बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना पुलिस वहां पहुंची, तो पुलिस ने देखा की चार लड़के हथियार के साथ जोर-जोर से हंगामा कर रहे. पुलिस की गाड़ी को देख चारों लड़के रेलवे की दीवार फांद कर भागने लगे, जिनमें से दो को पुलिस बल के द्वारा पहचान लिया गया. एक को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद किया. जबकि तीन अन्य भाग निकले. इसके पश्चात नवादा थाना में कार्यरत दारोगा चंदेश्वर कुमार के बयान पर कुर्मी टोला अनाइठ वार्ड नंबर-43 निवासी श्रीकांत के पुत्र दयाशंकर, उसके दोस्त राजू चौधरी एवं दो अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

