12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे 19 वर्षों से नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार

इंटर के अंकपत्र में फर्जीवाड़ा कर नंबर बढ़ाकर नौकरी करने का मामलाबिहिया पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पकड़ा

बिहिया.

बिहिया पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर विगत 19 वर्षों से नौकरी कर रहे एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शिक्षक का नाम सुरेश प्रसाद है, जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव निवासी चंद्रमा राम का पुत्र है. फर्जी शिक्षक बिहिया प्रखंड के महुआंव गांव स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत था. शिक्षक के खिलाफ उच्च न्यायालय पटना द्वारा दिये गये आदेश के आधार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के इंस्पेक्टर अरुण पासवान द्वारा 15 मई को बिहिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है.

निगरानी विभाग द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2005 में पंचायत शिक्षामित्र के लिए नियोजन इकाई द्वारा निकाली गयी बहाली में सुरेश प्रसाद द्वारा जमा किये गये इंटर कक्षा के अंकपत्र में हेराफेरी कर नियुक्ति ली गयी थी. बहाली के दौरान फर्जी शिक्षक द्वारा इंटर कक्षा में प्राप्त 481 अंकों को फर्जी तरीके से 698 अंक करके फर्जी तरीके से आवेदन पत्र दाखिल किया गया था, जिसके आधार पर वर्तमान में वे प्रखंड शिक्षक के रूप में नौकरी कर रहे हैं. मामले को लेकर उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका के बाद निगरानी को मामला सौंपा गया, जिस पर निगरानी विभाग द्वारा इंटर कक्षा के अंक पत्र की जांच में वह फर्जी पाया गया. निगरानी विभाग द्वारा दर्ज कराये गये एफआइआर में शिक्षक के फर्जी प्रमाण पत्र समेत अन्य सभी दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे गये हैं. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel