10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गीधा पैक्स अध्यक्ष ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप

शनिवार की रात गीधा ओवरब्रिज पर हुई घटना

कोईलवर.

शनिवार की देर रात गीधा में पुलिस के द्वारा गीधा पैक्स अध्यक्ष रमेंद्र नारायण सिंह एवं इनके परिजनों की कथित पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना को लेकर रमेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात लगभग नौ बजे एनएच-922 पर गीधा ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार एक युवक और युवती खड़े थे.

स्थानीय लोगों ने उन्हें कथित तौर पर संदिग्ध स्थिति में देख विरोध किया. इसी बीच भीड़ में किसी ने उक्त युवक की पिटाई भी कर दी. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना गीधा थाने को भी दी. लोगों के अनुसार सूचना पर पहुंची गीधा पुलिस ने पंहुचते ही मौजूद ग्रामीणों को ताबड़तोड़ पिटाई कर दी. यहां तक कि महिलाओं से भी उलझ गयी. मारपीट करने के बाद बाइक सवार युवक-युवती को थाना लाया गया. घटना में पैक्स अध्यक्ष रमेंद्र नारायण सिंह, इनके पुत्र शुभम सिंह और भतीजे पीयूष सिंह, प्रिंस भी जख्मी हो गये. इधर पुलिस द्वारा थाना लाये गये पीयूष और प्रिंस ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि गश्ती वाहन में बैठा कर जमादार और प्रशिक्षु दारोगा राइफल ले कुंदे से पीटते हुए थाने लाये. बाद में रात्रि में ही ग्रामीणों के पहुंचने पर पुलिस ने सबको छोड़ दिया. इधर गीधा थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि गीधा में बाइक सवार युवक-युवती के साथ हो हंगामे और मारपीट की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ ग्रामीण डंडे लिए खड़े मिले जिसे वहां से खदेड़ दिया गया. युवक-युवती धनडीहा गांव के भाई-बहन थे, जो डुमरिया से लौट रहे थे और उनके बाइक का तेल खत्म हो गया था. इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी थी. परिजन जबतक वहां पहुंचते तबतक स्थानीय लोग इन दोनों से उलझ पड़े. इस संबंध में उक्त भाई बहन की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इधर घटना के बाद पुलिस द्वारा ग्रामीणों से मारपीट का एक वीडियो भी इंटरनेट पर प्रसारित हो गया है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. मारपीट की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद आरके सिंह, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, व्यवसायी अजय सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी रमेंद्र नारायण सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे. पूर्व सांसद ने एसडीपीओ-2 से जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कहीं. एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच कर दोषी पाए जाने पर संलिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel