26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा संसदीय सीट के लिए नामांकन आज से

जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूरीं, नामांकन से संबंधी संयुक्त आदेश किया गया जारी

आरा.

32-आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिला का कार्य मंगलवार को शुरू होगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर नामांकन प्रक्रिया संबंधी संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया गया है. मंगलवार को इस सीट के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके साथ ही मंगलवार से ही प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी परचा दाखिल किया जायेगा. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने समाहरणालय परिसर के अंदर व बाहर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये हैं, ताकि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन हो सके. आरा संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिला का कार्य जिलाधिकारी के कक्ष में होगा. जबकि इस कक्ष के सामने एक कक्ष में प्रत्याशियों के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्याशियों की मदद के लिए या चुनाव व नामांकन दाखिल संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्फ डेस्क वन-टू की व्यवस्था होगी.

समाहरणालय परिसर के बाहर सड़कों पर 21 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात : नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 21 स्थान को चिह्नित करते हुए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इन स्थानों पर बैरिकेडिंग और वीडियोग्राफी टीम को भी लगाया गया है, ताकि प्रत्याशियों के हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. मौके पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रत्याशियों पर पैनी नजर रखेंगे कि आदर्श आचार संहिता का वे उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं.

शहर के इन जगहों पर होगी तैनाती : सांस्कृतिक भवन मोड़, पार्किग स्थल, एमएमपी ग्राउंड, जेपी स्मारक मूर्ति, योजना भवन कार्यालय, बाल संरक्षण कार्यालय, स्काउट गाइड कैंपस, मौलाबाग मोड़, पुरानी पुलिस लाइन मोड़, जिला उपभोक्ता फॉर्म कार्यालय मोड़, आंबेडकर चौक मोड़, सुभाष चौक मोड़, कोर्ट कार्यालय के पास, समाहरणालय गेट नंबर एक, समाहरणालय गेट नंबर दो, समाहरणालय गेट नंबर तीन तथा चार, जिला योजना कार्यालय गेट, जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष के बाहर, समाहरणालय कैंपस के अंदर हेल्फ डेस्क काउंटर, समाहरणालय कैंपस के अंदर वेटिंग रूम के पास तथा समाहरणालय कैंपस के अंदर डीएम ऑफिस पोटिंकों के पास आदि स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी रहेंगे.

आज से 17 मई तक शहर में नहीं प्रवेश करेंगे बड़े वाहन : नाम निर्देशन पत्र दाखिला के दौरान प्रत्याशियों के साथ अधिक संख्या में छोटे व बड़े वाहन शहर में प्रवेश करते समय होनेवाली कठिनाई को देखते हुए प्रशासन द्वारा यातायात बहाल रखने को लेकर व्यापक व्यवस्था की गयी है. इसके लिए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर आज से यानी सात मई से 17 मई तक नो इंट्री रहेगी. नो इंट्री का समय सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक प्रभावी रहेगी. नाम निर्देशन पत्र दाखिला करने के लिए प्रत्याशी को सांस्कृतिक भवन मोड़ से समाहरणालय भवन गेट तक आने की व्यवस्था की गयी है. सांस्कृतिक भवन मोड़ के पास बनाये गये ड्रॉप गेट से प्रत्याशी के मात्र तीन अनुमति प्राप्त वाहन नाम निर्देशन स्थल परिधि के सौ मीटर पहले तक जा सकेंगे.

प्रत्याशी सहित पांच को जाने की होगी अनुमति :समाहरणालय के गेट नंबर एक से नाम निर्देशन पत्र दाखिला कक्ष तक पैदल प्रत्याशी जायेंगे. नामांकन दाखिला करने के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रत्याशी सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में होगा नामांकन दाखिला : नाम निर्देशन पत्र दाखिला का कार्य जिला पदाधिकारी भोजपुर सह निर्वाची पदाधिकारी 32- आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के समाहरणालय अवस्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिला का कार्य संपन्न होगा. उक्त कार्य 7 मई से प्रारंभ होकर दिनांक 17 मई तक एनआइ एक्ट 1881 के तहत अधिसूचित सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगी.

चिकित्सा, अग्निशमन, ब्रजवाहन की व्यवस्था पर रहेगी सुनिश्चित : जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि समाहरणालय परिसर में स्थापित चिकित्सा सेवा केंद्र स्थापित रहेगा. इस दौरान किसी भी स्थिति से निबटने के लिए मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ उपस्थित रहेगी. वहीं जिला अग्निश्मन पदाधिकारी को अग्निशमन दस्ता के साथ रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा परिचारी परवर को प्रतिदिन 7 मई से लेकर 17 मई तक नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति तक प्रतिदिन ब्रजवाहन परिसर में रहेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसको दूर किया जा सके.

डीएम एसपी ने की संयुक्त ब्रिफिंग : समाहरणालय के सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के बीच डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त ब्रिफिंग की. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की भी सूची जारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें