आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू कर्मन टोला मुहल्ले में रविवार की शाम संपत्ति के विवाद में बेटे ने अपनी ही मां की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला नवादा थाना क्षेत्र के न्यू करमन टोला निवासी स्व. प्रताप सिंह की 70 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी है.इधर, जख्मी महिला की बेटी अनीता देवी ने बताया कि उसके तीन भाई हैं. दो भाई कुछ भी नहीं बोलते हैं. उसका माझिल भाई अनिल कुमार जो रेलवे में है. वह मां निर्मला देवी को घर में घुसने नहीं देता है. कहता है कि यह घर मेरा है. इसे लेकर वह अपनी मां निर्मला देवी को एक वर्ष से अपने साथ प्राइवेट बस स्टैंड मुहल्ले में अपने घर पर रखती है. रविवार की शाम जब उसकी मां अपने घर न्यू करमन टोला गयी तो उसका भाई अनिल कुमार उन्हें भगाने लगा. जब वह नहीं भागी, तो उसके द्वारा टेबल चला कर उनके सिर पर मार दिया, जिससे उनका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

