आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में पूर्व के विवाद में दंपती समेत चार की पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी जख्मी हो गये. डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी रासबिहारी राय, उनकी पत्नी लखिया देवी व दो पुत्री निशा कुमारी एवं आरती कुमारी शामिल हैं. इधर, रास बिहारी राय ने बताया कि 15 दिन पूर्व पट्टीदार से झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उनके द्वारा पट्टीदार खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. उसी विवाद में रविवार की शाम उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उक्त पट्टीदार के लोगों द्वारा सभी लोगों की पिटाई कर दी गयी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

