14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गली के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दमशाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में रविवार की सुबह हुई घटनाफोटो नंबर-6, मृत किसान का फाइल फोटो

आरा.

शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में रविवार की सुबह गली के विवाद में पीट-पीटकर एक बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक के शरीर पर बाएं पैर के अंगूठा, ठेहुुना पर जख्म के निशान एवं शरीर में अंदरूनी चोट पाया गया है, जिसके कारण परिजन द्वारा पट्टीदार पर ही पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है.

सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव वार्ड नंबर-5 निवासी स्व. शिव गोविंद तिवारी के 70 वर्षीय पुत्र ललन तिवारी हैं. वे एक किसान थे. इधर, मृतक के छोटे बेटे विष्णु शंकर तिवारी ने बताया कि उनके छोटे चाचा के परिवार से गली को लेकर तीन माह से विवाद चल रहा है. उनके द्वारा गली में ईंट रखा गया है और कचरा भी फेंक दिया गया है. रविवार की सुबह जब वे लोग गली की सफाई करने के लिए जा रहे थे, तो उन्हें गली से ईंट और कचरा हटाने के लिए कहा, लेकिन उन लोगों ने नहीं हटाया, जिसके बाद वे लोग बाहर चले गये. इसी बीच उनके पिता गली में टहलने के लिए गये, तभी उनके छोटे चाचा के परिवार वालों द्वारा ईंट-पत्थर से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया गया. सूचना पाकर वे लोग वहां आये और उन्हें इलाज के लिए शाहपुर अस्पताल ले गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर शाहपुर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के छोटे बेटे विष्णु शंकर तिवारी ने अपने छोटे चाचा की पत्नी एवं उनके परिवारवालों पर गली के विवाद में पिता की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, मृतक के बेटे विष्णु शंकर तिवारी के द्वारा विमला कुंवर सहित अन्य लोगों पर लगाया है. इस संबंध में शाहपुर थानध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि गली को लेकर अपने ही पट्टीदार से विवाद हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी शैल कुमारी देवी व दो पुत्र विश्वामित्र तिवारी एवं विष्णु शंकर तिवारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी शैल कुमारी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel