13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक में बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव स्थित बोरिंग के समीप बुधवार की रात हुई घटना

आरा.

सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर बोरिंग के समीप बुधवार की रात ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव निवासी महेंद्र राम का 32 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार है, जो मजदूरी करता था.

इधर, मृतक के दोस्त ललन सिंह ने बताया कि दोनों रविवार को गुप्ताधाम गये थे और बुधवार की सुबह वापस लौटे थे. शाम में वह बाइक द्वारा धनडीहा गांव गया था. रात्रि में जब वह बाइक से वापस गांव लौट रहा था. उसी दौरान फरहंगपुर गांव स्थित बोरिंग के समीप ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने छह भाई व तीन बहनों में छठे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रामावती देवी, पत्नी प्रियंका कुमारी एवं एक तीन वर्ष की पुत्री मिष्ठी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में को राम मच गया है. उसकी मां रामावती देवी, पत्नी प्रियंका कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel