10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : पेट्रोल पंप से पैसे लूट कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार

पीरो थाने की पुलिस ने पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी से पैसे लूट कर भाग रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

आरा. पीरो थाने की पुलिस ने पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी से पैसे लूट कर भाग रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना शनिवार की अहले सुबह पीरो थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई. दोनों आरोपित लहराबाद गांव के निवासी हैं, जिनमें शंकर सिंह के पुत्र अनिल यादव और लाल मोहर सिंह के पुत्र अजय राज शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर दस लीटर पेट्रोल लेकर बिना भुगतान किए जाने लगे. जब नोजल कर्मी नंद किशोर शर्मा ने उनसे पैसे मांगे, तो आरोपितों ने हथियार के बल पर उससे 8500 रुपये छीन लिये और फरार हो गये. नंदकिशोर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनका पीछा किया. पुलिस ने दोनों को थाना क्षेत्र के ओझवलिया मोड़ के समीप गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के पास से लूटा हुआ 1750 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद हुई है. अनिल यादव का आपराधिक इतिहास भी काफी गंभीर है. उसके खिलाफ पीरो थाने में लूट, डकैती और मारपीट के आठ मामले दर्ज हैं. वह लगभग एक साल से फरार था. पीरो पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बाद एसपी राज की ओर से शनिवार देर शाम प्रेस बयान जारी कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का प्रमाण है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी. पेट्रोल पंपकर्मी की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से अपराधियों को पकड़ना संभव हो सका. इस घटना से क्षेत्रवासियों में पुलिस पर विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel