12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी देश की रीड युवा ही होते हैं : अमित

स्वच्छउत्सव युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आरा

. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2025 के तहत आज जिला गंगा समिति भोजपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सहजानंद ब्रह्मर्षि महाविद्यालय आरा में स्वच्छउत्सव युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में युवा ने अपने विचार स्वच्छता ही सेवा विषय पर रखा और वक्त के सत्र संवाद कर विषयों पर अपने विचारों को रखा एवं सुना.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परियोजना कार्यक्रम पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समन्वयक सहजानंद ब्रह्मर्षि महाविद्यालय आरा, जिला सलाहकार सूचना शिक्षा संचार भोजपुर, जिला समन्वय वाटर फॉर पीपुल भोजपुर उपस्थित रहे. जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2025 के तहत युवाओं की सहभागिता इस कार्यक्रम में सुनिश्चित करना है. साथ-ही-साथ वर्तमान समय में युवा स्वच्छता और स्वास्थ्य प्रति कितने समर्पित हैं इसके लेकर उनके विचारों को जानना. युवा ही किसी भी देश की रीड होते हैं और कोई भी देश को स्वच्छ और सुंदर बनाना है तो उनमें उसे देश की युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. समन्वयक ने कहा कि युवा हर एक कार्य का सूत्रधार होता है आज यह जो कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा कराया जा रहा है इसमें युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा.जिला रोशन के कहा कि प्रतीक युवाओं को बढ़-चढ़कर ऊपर चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेना होगा तथा उन्हें समझना होगा कि उनके घर की कचरा की निष्पादन की जिम्मेवारी उनकी है तभी जाकर स्वच्छता ही सेवा का सपना साकार होगा. इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक निशांत कुमार, अमन कुमार ,पवन तिवारी,अर्जुन कुमार पाल ,अमित कुमार ,आर्यन कुमार ,ऋतु कुमारी ,जय प्रकाश ,रोशन कुमार इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel