14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस में सफाई की हालत बदहाल, कोचों में गंदगी का अंबार

यात्रियों ने की शिकायत, सहरसा या दानापुर से मूल परिचालन बहाल करने की मांग

आरा.

पुणे से दानापुर के बीच चलने वाली 12149/50 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, जो एक प्रीमियम श्रेणी की ट्रेन मानी जाती है, इन दिनों सफाई और रखरखाव की बदहाल स्थिति को लेकर चर्चा में है. बता दें कि 12150 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के दानापुर आने के बाद इसके रैक का इस्तेमाल करके 03349/50 दानापुर- सहरसा स्पेशल का परिचालन कराया जा रहा था, लेकिन बाद में इसे सुपौल स्टेशन तक विस्तारित कर दिया गया. जहां पर सफाई कर्मचारी से लेकर कोचों में पानी भरने की सुविधा नदारत है.

जिसके बाद बिना साफ-सफाई के एक घंटे रुकने के बाद वापस दानापुर के लिए 03350 सुपौल दानापुर स्पेशल के रूप में खोली जाती है, जिससे सभी कोचों में गंदगी का अंबार लगा रहता. जहां वॉश बेसिन पूरी तरीके से गुटखे और पान-मसाले से भरे हुए रहते हैं. वहीं शौचालय भी पूरी तरीके गंदगी से बंद रहता है. इसका सीधा असर मूल रूप से चलने वाली दानापुर पुणे एक्सप्रेस से सफर करनेवाले पटना, आरा और आसपास के यात्रियों को भुगताना पड़ रहा है. यात्री बताते हैं कि जबसे इसके रैक का उपयोग करके दानापुर-सहरसा के जगह सुपौल तक स्पेशल के रूप में परिचालन होने लगा है, तभी से इस ट्रेन की साफ-सफाई और रखरखाव की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बता दे कि दानापुर पुणे एक्सप्रेस और दानापुर सुपौल स्पेशल के साफ सफाई को लेकर लगातार कई यात्री सोशल मीडिया और हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. स्थानीय यात्री संगठनों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए रेलवे प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है. रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन अब तक इस पर प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel