कोईलवर.
कोईलवर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है. गुप्त सूचना, मानवीय नेटवर्क और आधुनिक तकनीक के समन्वय से पुलिस ने आरा–छपरा मोड़ से एक अपहृता लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि 27 दिसंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के लापता होने की सूचना उसके परिजनों द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए कोईलवर थाना कांड संख्या 295/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू किया गया. पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ मानवीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया, जिसके परिणामस्वरूप अपहृता को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. आगे की विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में उसके बयान की तैयारी की जा रही है. वहीं, एक अन्य कार्रवाई में कोईलवर थाना कांड संख्या 243/25 के अंतर्गत चोरी की गयी एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

