आरा/चरपोखरी. चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी केंद्र पर शनिवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख 10 हजार रुपये की लूट कर दी. अपराधी पहले ग्राहक बनकर घुसे. उसके बाद सीएसपी संचालक को हथियार के बल पर बंधक बना सीएसपी केंद्र से लूट कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी द्वारा भाग निकले. घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है. लूट की वारदात को लेकर गांव में आसपास की इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और सीएसपी संचालक से मिल घटना की जानकारी ली.इसके पश्चात पुलिस सीएसपी केंद्र एवं आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल आरोपियों की पहचान करने में जुट गयी है. इधर, चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी सीएसपी संचालक विशाल रंजन ने बताया कि शनिवार की सुबह गरीबी 11 बजे मनैनी बाजार पर स्थित अपना सीएसपी केंद्र खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे. तभी एक अपाची बाइक पर सवार तीन लोग आये, जिसमें से एक बाइक के पास खड़ा था, दूसरा सीएसपी केंद्र के बाहर और तीसरा सीएसपी केंद्र में इंडियन पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के बहाने अंदर घुसकर पूछताछ की. इसके बाद संचालक द्वारा कहा गया कि इस बैंक में दूसरे बैंक के खाते से पैसा निकाला जाता है. इसी क्रम में वह पिस्टल निकाल उसने धमकाते हुए सीएसपी केंद्र में रखा 1 लाख 10 हजार रुपये लूटकर भाग निकले. उसने बताया कि बदमाशों का चेहरा खुला था. वे उजाली अपाची बाइक लेकर बागर की तरफ भागने निकले.
सीएसपी का कैमरा कुछ दिनों से खराब
सीएसपी संचालक के अनुसार सीएसपी केंद्र में लगा कैमरा कुछ दिनों से खराब है. वहीं, चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा एक लाख रुपये लूट की वारदात का अंजाम दिया गया है. अभी संचालक द्वारा आवेदन दिया गया है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे को खंगाल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

