कोईलवर.
पटना-बक्सर फोरलेन पर कायमनगर अंडरपास की उत्तरी सर्विस रोड सोमवार देर रात अचानक धंस गयी. सर्विस रोड पर बड़ा गड्ढा बन जाने से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए मंगलवार को एनएचएआइ के अधिकारियों ने मौके पर डेंजर मार्क साइन लगाकर सड़क को आवागमन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया. एनएचएआइ कर्मी मंटू कुमार सिंह ने बताया कि हाल की बारिश और बाढ़ के चलते सर्विस लेन के नीचे की मिट्टी बह गयी थी. अंदर से खोखला हो जाने के कारण सड़क की ऊपरी परत भारी वाहनों के दबाव में धंस गयी. उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य बुधवार से शुरू किया गया है और अगले 10 दिनों में सड़क की मरम्मत कर फिर से चालू कर दिया जायेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से सर्विस लेन पर जलजमाव था, जिसकी वजह से मिट्टी धीरे-धीरे बहती रही और अंत में भारी वाहनों के दबाव से सड़क धस गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

