तरारी.
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय सेदंहा में प्रखंड स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार थे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, सेदंहा पंचायत के मुखिया दीपक कुमार, वन क्षेत्र के रेंजर दीपक कुमार पांडेय, वनपाल श्रीनिवास सिंह सहित वन विभाग के सभी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे. महोत्सव में वक्ताओं ने पौधारोपण को जीवन से जोड़ते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. पौधों के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है. कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने का संकल्प लिया. विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

