11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने जिले को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी युवाओं को लेनी होगी : निदेशक डीआरडीए

जिला गंगा समिति भोजपुर ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता दौड़ कराया

आरा.

शनिवार को जिला गंगा समिति भोजपुर ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता दौड़, स्वच्छता युवा संवाद और स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला ग्रामीण अभिकरण भोजपुर के निर्देश, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा भोजपुर, जिला समन्वयक भोजपुर, जिला परियोजना पदाधिकारी भोजपुर ने एक साथ हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से स्वच्छता जागरूकता दौड़ का शुभारंभ किया.

समाहरणालय परिसर से निकलकर पुरानी पुलिस लाइन, सिंडिकेट चौक, मीरगंज होते हुए गांगी नदी के सूर्य मंदिर परिसर में समाप्त हुई. वहां पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय केडर कोर, जिला गंगा समिति के गंगा दूतों एवं मेरा युवा भारत के युवाओं के बीच संवाद स्थापित किया गया. उसके बाद उपस्थित युवाओं ने सूर्य मंदिर परिसर और आसपास के जगह पर नगर निगम आर के साथ मिलकर श्रमदान कार्यक्रम कर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया. डीआरडीए डायरेक्टर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है जिले के प्रत्येक युवाओं को इस स्वच्छता की सेवा स्वच्छ उत्सव में अपनी सहभागिता देनी होगी तभी जाकर अपना जिला स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा. प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा ने कहा स्वच्छता की सेवा के तहत इस बार के थीम स्वच्छ उत्सव का महत्व यही है कि हम स्वच्छता को उत्सव के रूप में ले और अपने आस पड़ोस गांव शहर की गंदगी को साफ करें. हम सभी व्यक्तियों का कर्तव्य बनता है कि अपने आसपास के इलाकों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें. इस मौके पर जिला सलाहकार तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन भोजपुर जिला समन्वयक आई टी सी ,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग अधिकारी , गण ,एनसीसी के कमांडेंट और सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel