आरा/सहार.
बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने रविवार को सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के बरूही, एकवारी तथा गुलजारपुर महादलित टोला पहुंचे तथा योजना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की तथा धरातल पर सरकार की शत-प्रतिशत योजनाओं के क्रियान्वयन होते नहीं देख नाराजगी जाहिर करते हुए विभागीय पदाधिकारी को कई तरह के निर्देश दिये. पूछताछ के दौरान बरुही में ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के द्वारा राशन में कटौती करने की बात कही, साथ ही इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार जाने पर बिना मोबाइल के इलाज नहीं होने की बात कही. महादलित टोला बरुही में पानी निकासी के लिए नाला निर्माण करने की मांग ग्रामीणों ने की. वहीं, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बच्चों से बातचीत की तथा परिजन से बच्चों को विद्यालय भेजने की बात कही.बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश :
इसके साथ ही बरुही महादलित टोला निवासी इंदु कुंवर की पुत्री रागिनी कुमारी से मुख्य सचिव ने पढ़ाई के संबंध में पूछताछ की. जहां इंदु कुंवर ने कहा कि पति की मृत्यु लगभग डेढ़ साल पहले हो गयी थी, लेकिन अभी तक पारिवारिक योजना का लाभ नहीं मिला. साथ ही कहा कि परिवार के जीवन बसर के लिए अरवल नगरपालिका में सफाई का काम करते हैं, जिसके कारण तीनों बच्ची की पढ़ाई अवरूद्ध हो गयी है. इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि पारिवारिक योजना के लाभ की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की करें. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी ए हसन से कहा कि महादलित टोला के बच्चों को विद्यालय में उपस्थिति के लिए विशेष अभियान चलाएं और इसमें शिक्षकों को शामिल करें. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी से ओटीपी के संबंध में वरीय पदाधिकारी से बात कर समस्या के समाधान करने के निर्देश दिये. महादलित परिवार को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से बालू घाट में कार्य उपलब्ध कराने, एलइओ को महादलित टोला में कैंप लगाकर लेबर कार्ड बनाने तथा हर महादलित परिवार को आवास योजना का लाभ मुहैया कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया.जीविका दीदी से जीविकोपार्जन की जानकारी ली :
वहीं जीविका दीदी के साथ बैठक कर जीविकोपार्जन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. बता दें कि मुख्य सचिव के क्षेत्र भ्रमण प्रोग्राम को लेकर सुबह से ही प्रशासन के द्वारा बरुही और एकवारी महादलित टोला में हर बिंदु पर तैयारी की गयी थी, जहां मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा लगभग 10 बजे बरुही महादलित टोला पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर योजनाओं के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद एकवारी महादलित टोला के भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुने. इसके बाद अचानक गुलजारपुर महादलित टोला पहुंचे, जहां ग्रामीणों के द्वारा अनेकों फरियाद लगायी गयी. इस दौरान अनुजाति,अनुसुचित जनजाति के बिहार सरकार के निर्देशक श्याम बिहारी मीणा, पंचायती राज के डायरेक्टर, डीडीसी अनुपमा सिंह,सदर एसडीएम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कुमार, सिविल सर्जन भोजपुर, आbसीडीएस डीपीओ रेशमी सिन्हा, बरूही मुखिया आशा देवी, एकवारी मुखिया कुंती देवी, गुलजारपुर मुखिया अनिता देवी, बीडीओ निरज कुमार, सीओ राकेश शर्मा, सीडीओ रेणु कुमारी, बीbओ गुलाम सरवर, बिजली जेई जितेंद्र कुमार सहित जिला एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है