आरा.
राष्ट्रीय जनता दल बिहार के निर्देश पर युवा राजद, भोजपुर ने माई-बहिन मान योजना की जानकारी गांव-गली, झुग्गी-झाेंपडी सहित 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी जाति-धर्म की महिलाओं को सरकार बनने पर योजना का लाभ दिलाने के लिए फॉर्म पहुंचाने के लिए एक बैठक रेड क्रॉस के सभागार में की. अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व संचालन प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने किया. बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक सद्दाम हुसैन, पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव, पूर्व विधायक अनवर आलम, पूर्व विधायक भाई दिनेश, विधान पार्षद लालदास राय, अजीत यादव, हाकिम प्रसाद, रामबाबू सिंह, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य गण्यमान्य नेताओं ने दीप जला कर किया. पर्यवेक्षक सद्दाम हुसैन ने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, बीएलए सहित सभी प्रकोष्ठों के सम्मानित पदाधिकारी गांव-देहात में महिलाओं को माई-बहिन मान योजना का फाॅर्म देते हुए उन्हें गारंटी करेंगे कि अगर तेजस्वी की सरकार बनी तो सभी महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये भत्ता सहित 200 यूनिट बिजली मुफ्त आदि लाभ दिये जायेंगे. वहीं पूर्व विधायक विजयेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाना बिहार के माताओं-बहनों ने ठाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

