11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चरपोखरी में 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोग हो रहे शामिल

प्रखंड परिसर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय योग शिक्षण संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

चरपोखरी. प्रखंड परिसर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय योग शिक्षण संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आए सैकड़ों लोग भाग ले रहे हैं. जहां उन्हें योग प्रशिक्षक अंकित विश्वकर्मा द्वारा निःशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है.यह शिविर चरपोखरी में 19 अगस्त से शुरू हुआ है जो कि 3 सितंबर तक चलेगा. इसके लिए 190 प्रशिक्षुओं का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसका अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित किया गया था,उन्होंने बताया कि इस अंतिम तिथि के बाद भी छूटे हुए अभ्यर्थियों को पीरो में लगने वाले शिविर के लिए आवेदन कर सकते है. उन्होंने शिविर का उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना और भविष्य के लिए उन्हें योग शिक्षक के रूप में तैयार करना है. वहीं कोर्स अवधि खत्म होने के बाद सभी प्रशिक्षुओं को जिला मुख्यालय में आयोजित विशेष शिविर में प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिये जायेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को योग से संबंधित भविष्य के रोजगार अवसरों में लाभ मिलेगा, जिसका डेटा नई दिल्ली स्थित हेड ऑफिस भेजना है. उन्होंने आगे बताया कि वह अखिल भारतीय स्तर पर एक योग शिक्षक के रूप में किसी भी राज्य या जिले में जाकर काम कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel