आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित मकान के बंद कमरे में मिले मृत बुजुर्ग के शव की दूसरे दिन पहचान हो गयी. उनकी पहचान टाउन क्षेत्र के अबरपुल कबीरगंज वार्ड नंबर-30 निवासी 60 वर्षीय विष्णु सोनार के रूप में हुई. वह फेरी कर नग बेचने का काम करते थे. इधर, मृतक छोटे भाई रवि शंकर कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में घर का बंटवारे होने के बाद वह घर पर नहीं रहते थे. वह अपनी पत्नी एवं बेटे को छोड़कर किसी अन्य महिला के साथ इधर-उधर रहा करते थे. उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई द्वारा 25 अगस्त की रात करीब आठ बजे उन्हें बिचली रोड में देखा गया था. अखबार में खबर पढ़ने के बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को दाह-संस्कार के लिए घर ले गये. वहीं दूसरी तरफ मृत बुजुर्ग के भाई रविशंकर कुमार ने उनके साथ रह रही अन्य महिला के द्वारा कुछ कारण उनके मौत होने की आशंका जतायी है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बतादें कि गुरुवार की शाम जब मृत बुजुर्ग के कमरे से गंध आने लगी, तो मकान मालिक एवं स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उनके शव को निकाला. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में अज्ञात के रूप में कराया था. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी वंदना देवी एवं इकलौती संतान विवेक कुमार है. मृतक का बेटा बेंगलुरु में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता है. मृतक की पत्नी वंदना देवी करीब नौ वर्ष से अपने बेटे को लेकर पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के दानापुर तकिया अपने मायके रहा करती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

