आरा.
जीरो माइल स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने के लिए बिक्रमगंज, सासाराम, बक्सर, डुमरांव समेत शाहाबाद से आये छात्र-छात्राओं की काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. परीक्षा विभाग के मेन गेट से लेकर सभी काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइन लगी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा तैनात गार्ड लगाये गये थे. दूरदराज से आये छात्रों का समूह बीच बीच में हंगामा विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहा था.एस टेट का फॉर्म भरने के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने के लिए लगी रही भीड़
मंगलवार की सुबह से ही दूरदराज से प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. विवि के कर्मचारी अलग-अलग काउंटरों पर क्षेत्रवार सर्टिफिकेट देने का काम कर रहे थे. 11 बजते-बजते छात्र-छात्राओं की भीड़ ज्यादा संख्या में पहुंची, तो विवि के कर्मचारियों ने परीक्षा विभाग का मेन दरवाजा बंद कर दिया और अंदर से सर्टिफिकेट देना शुरू किया.बारिश में भीगते रहे छात्र
दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला और बारिश शुरू होने के बाद भी छात्र भींगकर प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने के लिए लाइन में लगे रहे.
क्या कहते हैं, परीक्षा नियंत्रण
जिन छात्र-छात्राओं ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेने के लिए चालान जमा किया था, वैसे छात्र-छात्राओं का क्रमवार सर्टिफिकेट दिया जा रहा है.अनवर इमाम, परीक्षा नियंत्रक वीकेएसयू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

