20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

arrah news. ट्रक की टक्कर से पोते की बारात से लौट रहे कार सवार दादा की मौत, दो जख्मी

ईमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर मोढ़ी मोड़ के समीप हुआ हादसा, दोनों जख्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

आरा. बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के ईमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर मोढ़ी मोड़ के समीप शनिवार की सुबह ट्रक एवं कार की सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में पोते के बारात से लौट रहे बुजुर्ग की मौत हो गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि पिता समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के अकरुआं गांव निवासी स्व. विश्वनाथ सिंह के 77 वर्षीय पुत्र शिवमुनी सिंह है. वह पेशे से किसान थे. जबकि जख्मियों में मृतक के 50 वर्षीय पुत्र पशुपति सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं बक्सर जिले के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के अरक गांव निवासी रघुनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र व जख्मी के समधी कमल किशोर सिंह है.

पटना के कनपा थाना क्षेत्र गयी थी बारात

मृतक के परिजन बबलू सिंह ने बताया कि शिवमुनी सिंह के बेटे पशुपति सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पुत्र व मृतक के पोते सौरभ सिंह उर्फ गोपाल जी का बारात अकरुआं गांव से पटना जिले के कनपा थाना क्षेत्र के लालहाबाद गांव गया था. शनिवार की सुबह जब पशुपति सिंह उर्फ पप्पू सिंह अपने पिता शिवमुनी सिंह एवं समधी कमल किशोर सिंह के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान राजपुर मोढ़ी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई. तीनों गंभीर रूप से जख्मी हों गए. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख शिवमुनी सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार करने के बाद उनके बेटे पशुपति सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं कमल किशोर सिंह को प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया. जहां एक तरफ घर में लोग सौरभ सिंह उर्फ गोपाल जी की शादी को लेकर घर में खुशियां मना रहे थे और नाच-गाना कर रहे थे. तभी उनके दादा शिवमुनी सिंह की मौत व पिता पशुपति सिंह उर्फ पप्पू सिंह की जख्मी होने की खबर मिलते ही घर के खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया. जिस ढोल-ताशे की अवाज गूंज रही थी. देखते ही देखते उसी घर मे चीखने-चिल्लाने की चितकारियां गूंजने लगी. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी राधिका देवी, दो पुत्र पशुपति सिंह उर्फ पप्पू सिंह, दीपक सिंह उर्फ डब्लू सिंह व दो पुत्री सविता देवी एवं रंजू देवी है. घटना के बाद मृदक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी राधिका देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel