13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुर के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्पित : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू उच्च विद्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

आरा-जगदीशपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू उच्च विद्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे प्रगति यात्रा की योजनाओं के स्थल भ्रमण एवं शिलान्यास के लिए भोजपुर जिला के जगदीशपुर में आने तथा आपसे बातचीत करने का मौका मिला है. बहुत खुशी की बात है कि इस कार्यकर्ता संवाद में आप सब लोग उपस्थित हैं. मैं आपका अभिनंदन करता हूं. आप सब जानते हैं कि पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया. पहले बहुत बुरा हाल था. कांग्रेस और राजद की सरकार ने कोई काम नहीं किया. कुछ दिनों के लिए हम उनके साथ थे लेकिन जब वे गड़बड़ करने लगे तो हम उनसे अलग हो गये. भाजपा और जदयू का पुराना संबंध है. हमलोग साथ मिलकर राज्य और देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हमलोग हमेशा साथ रहेंगे. जब 24 नवंबर, 2005 को एनडीए की सरकार बनी थी, तब से हम लोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं और राज्य में कानून का राज है. सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है. राज्य में बड़े पैमाने पर सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है. सात निश्चय के तहत हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है. वर्ष 2020 में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी एवं 10 लाख रोजगार देना तय किया गया. वर्तमान तक युवाओं को 10 लाख नौकरी एवं 39 लाख रोजगार दे दिया गया है. चुनाव से पहले ही 50 लाख से अधिक नौकरी एवं रोजगार दे दिया जायेगा. अब तय किया है कि अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी/रोजगार दिया जायेगा.

इच्छुक लोगों के घरों पर सरकार लगायेगी सोलर बिजली : बिहार सरकार द्वारा शुरू से ही बहुत सस्ती दर पर बिजली दी जाती थी. अब लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है. सरकार की तरफ से सभी इच्छुक लोगों के घरों पर सोलर लगाये जायेंगे. हाल ही में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नयी योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की स्वीकृति दी गयी है जिसमें हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की राशि दी जायेगी. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा़ उन्हें दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जायेगी. यह काम इसी सितंबर माह से शुरू हो जायेगा. बिहार में नये उद्योग लगाने के लिए मुफ्त जमीन एवं विशेष सहायता दी जायेगी.

भोजपुर के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प : मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुर जिले में विकास के सभी काम कराये गये हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की गयी है. महिला आइटीआइ एवं सभी अनुमंडलों में आइटीआइ की स्थापना की गयी है. जीएनएम संस्थान एवं पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना की गयी है. आरा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. भोजपुर में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण कराया गया है. भोजपुर जिले में अनेक पुल एवं पथ निर्माण कराया गया है जिसमें आरा और सारण के बीच गंगा नदी पर वीर कुंवर सिंह सेतु का निर्माण कराया है. सोन नदी पर छह लेन कोईलवर पुल का निर्माण कराया गया है. नासरीगंज से कोईलवर तक नया स्टेट हाइवे का निर्माण कराया गया है. आरा शहर में आरओबी का निर्माण कराया गया है. भोजपुर जिले में सिंचाई सुविधाओं का विकास कराया गया है जिसमें बाबू बांध तथा मलौर सिंचाई योजनाओं का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराया गया है. सोन नहर की बिहिया तथा कटैया वितरणी का जीर्णोद्धार कराया है. कई नहरों का विस्तारीकरण एवं 60 चेकडैम का निर्माण कराया गया है. जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र में अनेक काम कराये गये हैं जिनमें जगदीशपुर में पोलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कराया गया है. पीरो प्रखंड में एएनएम स्कूल सह छात्रावास का निर्माण कराया गया है. पीरो में आइटीआइ का निर्माण कराया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में 291 ग्रामीण सड़कों तथा 2 पुलों का निर्माण कराया गया है. एक ग्रिड उपकेंद्र एवं 4 विद्युत उपकेन्द्र तथा 6 कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है. पीरो प्रखंड में मलौर सिंचाई योजना का पुनर्स्थापन कार्य कराया गया है. बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास हुआ है. वर्ष 2024 के दिसम्बर एवं 2025 के जनवरी-फरवरी माह में मैंने प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर जिले में आकर विकास कार्यों को देखा और जो कमी रही उसे पूरा करने के लिए 10 योजनाओं की स्वीकृति दे दी गयी है. इन योजनाओं में आरा में रिंग रोड निर्माण, 3 पथों का चौड़ीकरण, 2 नहर बांध पर सड़क का निर्माण, आरा शहर में संप निर्माण, पीरो पथ में बाईपास निर्माण, प्रखंड के नये भवनों का निर्माण तथा तरारी में सूर्य मंदिर परिसर का विकास करना शामिल है. आज इन सभी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. हम आप सभी लोगों से कहना चाहते हैं कि इस क्षेत्र के विकास के लिए और भी जो काम आपलोगों को लगता है कराने की जरूरत है, तुरंत बताएं, उस पर हमलोग कार्य करेंगे.

जीविका दीदियों से मिले मुख्यमंत्री : जगदीशपुर में जीविका दीदी से सीएम मिले. इस दौरान जीविका दीदियों ने उन्हें सम्मानित किया और जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधान पार्षद श्री भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद राधाचरण साह, विधायक विशाल प्रशांत, पूर्व विधायकगण, राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में लाभार्थी, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel