13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने किया अमृत भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर रवाना

आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने 15293 अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

आरा. आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने 15293 अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. यह ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से सोमवार को करीब 3 बजे रवाना हुई. इस अवसर पर सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि यह ट्रेन आरा के साथ- साथ पूरे शाहाबाद के लिये लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग का नतीजा है और इससे हजारों यात्रियों को फायदा होगा. उन्होंने लोको पायलट को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर सम्मानित भी किया.मुज़्ज़फ्फरपुर से चलकर आरा जंक्शन होते हुए चेरुपली तक जायेंगी. बता दें कि मुजफ्फरपुर से चलकर हाजीपुर, पाटलीपुत्र, पटना, दानापुर होते हुए आरा जंक्शन तक आयेंगी, जो बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए जबलपुर के रास्ते नागपुर के रूट होकर चेरुपली तक जायेंगी, वैसे जगहों पर रहने वाले भोजपुर के लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है, वैसे लोगों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन तोहफे के तौर पर है, दक्षिण भारत की ओर रहने वाले यात्रियों को बहुत ही राहत भरी ट्रेन मिली है. इस ट्रेन के शुरू होने से भोजपुर जिले और आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिली है और अब वे सीधे आरा से दक्षिण भारत की यात्रा कर सकते है. सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि वह आरा से और भी ट्रेनें शुरू कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे,इस मौके पर सांसद सुदामा प्रसाद के अलावे कायमुदिन अंसारी, दिलराज प्रीतम उर्फ गुड्डू, अमित कुमार बंटी, मनोज प्रसाद, तो वहीं रेलवे स्टेशन प्रबंधक एन के रॉय, आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel