गड़हनी. प्रखंड के बराप गांव में बुधवार को दूसरे दिन भी गेहूं के खेत में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें अरुण सिंह, शिशुपाल पासवान व बिनोद राम के करीब दो बीघे खेत में लगा गेहूं जल गया. आग की सूचना मिलने के बाद गड़हनी थाना से अग्निशमन की गाड़ी आकर आग को बुझायी, नहीं तो बहुत ज्यादा खेत में लगी फसल जल जाती. किसान ने बताया कि खेत के ऊपर बिजली का तार गुजरा है, खेत में गेहूं काट रहा हार्वेस्टर कर उपरी भाग से बिजली का तार टूटकर गिर गया. उसके चिंगारी से खेत में आग लग गया. किसी किसान व लेवर के शरीर पर नहीं गिरा, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगते ही हार्वेस्टर लेकर ड्राइवर भाग गया. नहीं तो बहुत क्षति पहुंचा सकता था. पूर्व बीडीसी सदस्य रंजन सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता सत्यदेव सिंह ने प्रशासन से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
दूसरे दिन भी बराप गांव में लगी आग, गेहूं की फसल राख
बिजली की चिनगारी से लगी आग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement