आरा.
संदेश प्रखंड की डिहरा पंचायत अंतर्गत बिछियाओं गांव में अगहनी धान का पंचायत स्तरीय फसल कटनी प्रयोग किया गया. यह प्रयोग जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदेश एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संदेश की उपस्थिति में किसान सलाहकार द्वारा किसान कामेश्वर कांत सिंह के खेत, खेसरा संख्या 1528, रकबा 0.46 एकड़ में किया गया. इस प्रयोग में हरा दाना का कुल वजन 29 किलोग्राम 490 ग्राम प्राप्त हुआ. इसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल प्राप्त फसल के आधार पर फसल की उपज दर 59 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

