आरा.
इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव स्थित सोन नदी में डूबे मजदूर का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है. उसका शव बिहटा गांव स्थित सोन नदी से मंगलवार की दोपहर बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार मृतक इमादपुर थाना क्षेत्र के आजाद टोला बिहटा गांव निवासी स्व. ललन रजवार का 40 वर्षीय पुत्र रामू रजवार है. वह मजदूर था.इधर, मृतक के छोटे भाई शंभू राम ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे वह घर से बोलकर निकले थे कि मैं मछली मारने जा रहा हूं. इस दौरान वह बिहटा स्थित सोन नदी में गिर कर डूब गये. सोमवार की रात जब घर वापस नहीं लौटे, तो मंगलवार की सुबह परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया. इस दौरान बिहटा गांव स्थित सोन नदी से सोमवार की दोपहर उसका शव बरामद हुआ. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय स्थान को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी संगीता देवी व दो पुत्र राजन, साजन एवं एक पुत्री रूबी है. मृतक की पत्नी संगीता देवी व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

