15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri News : नया बस पड़ाव और बिहिया रोड में हटा अतिक्रमण

शनिवार को लगातार दूसरे दिन पीरो नगर क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

पीरो. शनिवार को लगातार दूसरे दिन पीरो नगर क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय और सीओ लखेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर के सासाराम रोड, नया बस पड़ाव और बिहिया रोड के विभिन्न स्थानों पर अवैध कब्जा हटाया गया. इस अभियान के दौरान सड़क के किनारे बने झुग्गी-झोंपड़ी, शेड और पक्के निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया. विशेष रूप से डा मनोरंजन गुप्ता के पक्के मकान का छज्जा तोड़ा गया. वहीं महादलित समुदाय के कुछ पक्के मकानों और बिहिया रोड के लोहिया चौक के समीप पुराने शौचालय तथा सरकारी दुकानों के सामने लगे अतिक्रमण को भी हटाया गया. प्रशासन ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. हालांकि, स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को मनमानी बताते हुए विरोध जताया. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे बने पक्के मकानों और दुकानों को बिना मापी और नोटिस के तोड़ा जा रहा है, जिससे भय का माहौल बना हुआ है. सासाराम रोड निवासी डा मनोरंजन गुप्ता ने बताया कि उनके मकान का छज्जा बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़ा गया, जिससे उन्हें भारी क्षति हुई है. भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मदन स्नेही, भाजपा नेता ब्रजेश सिंह और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बगैर मापी और नोटिस के पक्के निर्माण तोड़ने की यह कार्रवाई पारदर्शी नहीं है और इससे सरकार की छवि खराब करने की साजिश प्रतीत होती है. स्थानीय लोग और राजनीतिक प्रतिनिधि प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आगे की कार्रवाई में नियमों और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाये और बिना नोटिस और मापी के किसी के भी पक्के मकान या दुकान को नुकसान न पहुंचाया जाये. इस कार्रवाई से शहर में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है और लोगों में प्रशासन के प्रति मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel