आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मोरथ गांव में बुधवार की देर रात विषैले सांप के डसने से एक बच्ची की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मोरथ गांव निवासी मुन्ना महतो की 10 वर्षीया पुत्री राखी कुमारी है. वह चौथी कक्षा की छात्रा थी. इधर, मृत बच्ची की मां ने बताया कि बुधवार की रात वह घर में चौकी पर सोई हुई थी. उसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे विषैले सांप ने उसे डस लिया. हालांकि उस समय वह बिल्कुल ठीक थी. गुरुवार की अहले सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने तीन बहन व दो भाई में दूसरे स्थान पर थी. उसके परिवार में मां, बहन दुर्गा, मुस्कान एवं एक भाई मोहित है. घटना के बाद मृत बच्ची की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

