आरा.
आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रहे विलंब के विरोध में रेलवे का सबसे बड़ा संगठन ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के संयुक्त आह्वान पर शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया गया. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के द्वारा केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय और शाखामंत्री नीरज सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम आरा जंक्शन परिसर में प्रदर्शन किया गया.प्रदर्शन में कई मांगों के संबंध में चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य रूप से आठवें वेतन आयोग का यथाशीघ्र गठन, पुरानी पेंशन को पुन: लागू करना व कोविड काल का 18 माह का महंगाई भत्ता का भुगतान करने की मांग की गयी. सभा को संबोधित करते हुए मनोज कुमार पांडेय ने स्पष्ट कहा कि अभी सबसे ज्वलंत मुद्दा आठवें वेतन आयोग में हो रहा विलंब है. सरकार बाद से जब लागू करेगी तो वेतन का एरियर मिलता है, लेकिन किसी भी भत्ते का भुगतान नहीं होता. इस कारण से यूनियन की मांग है की आगामी साल के 1.01.2026 से ही आठवां वेतन आयोग लागू कर समय से इसका भुगतान सुनिश्चित करे. सभा में केंद्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार पांडेय,शाखामंत्री नीरज सिंह, अशोक कुमार, विंध्याचल शर्मा, संजय कुमार दुबे, समसाम अख्तर, आकाश सिंह, अजीत कुमार, मोहित साहू, अनिल वर्मा, त्रिलोकी राम, बीरेंद्र, धन कुमार, संजय कुमार, नाहकू, सोनू, प्रकाश कुमार के साथ बहुत से साथी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

