बिहिया.
दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और स्टेशन पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं बहाल करने को लेकर जनता पार्टी के बैनर तले एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने की. धरना के माध्यम से बिहिया रेलवे स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस, गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर मेल एवं पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव एवं बिहिया रेलवे स्टेशन पर जर्जर फुटओवर ब्रिज की जगह नया फुटओवर ब्रिज का निर्माण और रेल ट्रैक के उतरी छोर से दक्षिणी छोर यानि राजा बाजार से जज बाजार में आवागमन के लिए अंडर पास निर्माण की मांगें शामिल हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आरा से बक्सर स्टेशनों के बीच रेल प्रशासन को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले बिहिया स्टेशन से बिहिया के अलावा शाहपुर, जगदीशपुर व पीरो प्रखंडों के लाखों लोग यात्रा करते हैं फिर भी राजस्व के अनुपात में बिहिया स्टेशन को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. धरना के पश्चात बिहिया स्टेशन प्रबंधक को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया. धरना में बासुदेव यादव, विनोद सिंह, श्रीगणेश राम, मनीष उर्फ छोटू, विनोद कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद जवाहर प्रसाद स्वर्णकार, राजेन्द्र पाण्डेय, दीपक मिश्रा, उमाशंकर ओझा, वीरेन्द्र कुमार, विकास चन्द्र शर्मा, राजू कुमार मिश्रा समेत दर्जनों लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

