आरा. भोजपुर में पहली बार अंडर 17 बालक चैंपियनशिप ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच शनिवार को वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भोजपुर बुल्स बनाम भोजपुर टाइगर के बीच खेला गया. इस मैच का उद्घाटन शैलेजा सिंह, प्राचार्या लोटस इंटरनेशनल स्कूल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. भोजपुर टाइगर के कप्तान मोहित सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर बुल्स की पूरी टीम 20 ओवर में 100 रनों पर सिमट गयी. भोजपुर बुल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चंदन ने 43 रन, नवीण ने 31 रन, बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी प्रवेश नहीं किया. भोजपुर टाइगर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभी सिन्हा तीन विकेट, समिर ने 2 विकेट, कप्तान मोहित सिंह ने एक विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुर टाइगर ने 16 ओवर में 6 विवेक खोकर लक्ष्य प्राप्त किया. भोजपुर टाइगर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शरद ने नाबाद 38 रन, विशाल 32 रन आरव सिंह ने 3 रनों का योगदान दिया. अतिरिक्त की संख्या 16 रन थी. भोजपुर बुल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास ने सर्वाधिक दो विकेट, विनित ने दो विकेट प्राप्त आनंद भास्कर ने एक विकेट प्राप्त किया. इस मैच के लिए निर्णायक वरुण, नमन कुमार सिंह सिंह थे. वहीं स्कोरिंग की भूमिका में आयुष राज थे. इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभी सिन्हा को मैन ऑफ द मैच का कैप कुमार विजय के द्वारा दे कर सम्मानित किया गया. भेलुवेवल प्लेयर ऑफ द मैच अभी सिन्हा को चुना गया. मोस्ट फार आफ द मैच शरद को चुना गया. इस मौके पर धनंजय सिंह मुकेश दुबे, विकास सिंह, उपेंद्र यादव उर्फ गोगा यादव, नीरज कुमार सिंह, कुंदन राज सिंह, अमर मिश्रा, रवि कुमार सिंह, सचिव क्रिकेट अकादमी भोजपुर ग्रीन, शरद कुमार सिंह अध्यक्ष क्रिकेट अकादमी भोजपुर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी