आरा. जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर तबीयत बिगड़ जाने से रिटायर आर्मी मैन सह डीएससी (रक्षा सुरक्षा कोर) जवान की मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृत जवान कोईलवर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी स्व राम कुमार राय के 39 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार यादव हैं. वह डेढ़ वर्ष पूर्व आर्मी से रिटायर हुए थे. वर्तमान में डीएससी (रक्षा सुरक्षा कोर) में कार्यरत थे. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पोस्टेड थे. इधर, मृतक के भतीजे सुजीत कुमार द्वारा दिये गये बयान में बताया गया है कि उनके चाचा राम कुमार राय 6 अगस्त को 70 दिन की छुट्टी लेकर छत्तीसगढ़ से घर आये थे. इसी बीच आठ जुलाई की दोपहर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी और उन्होंने परिवार वालों से कहा कि मुझे बुखार है और बेचैनी जैसा लग रही है. इसके बाद परिजन उन्हें प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए पटना ले गये, जहां निजी अस्पताल में चिकित्सक द्वारा देख उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजन शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं बड़हरा के केशोपुर घाट पर डीसीएस (रक्षा सुरक्षा कोर) बटालियन द्वारा मृत जवान के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इधर, पुलिस द्वारा बनायी गयी मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार जवान की मौत अचानक तबीयत खराब होने एवं पटना ले जाने क्रम में प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी निक्की कुमारी व पुत्री आराध्या कुमारी एवं पुत्र अभिषेक कुमार है. घटना के बाद मृतक जवान के घर में कोहराम मचा है. मृत जवान की पत्नी निक्की कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

