कोईलवर.
राज्यव्यापी चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान के अंतिम दौर में शनिवार को प्रखंड सभागार में मेगा कैंप का आयोजन किया गया. यह मेगा कैंप अंचल के सभी ग्राम पंचायतों के लिए आयोजित किया गया था, जहां लोग पूरे दिन अपनी समस्याओं को लेकर जुटे रहे. 17 ग्राम पंचायतों के लिए मेगा कैंप में 34 काउंटर बनाये गये थे, जिनपर 50 कर्मियों को लगाया गया था. आरओ राज भूषण सिंह ने बताया कि 17 पंचायतों के रैयतों के लिए राजस्व महाभियान के अंतर्गत यह मेगा कैंप लगाया गया है. इसमें रैयतों द्वारा लगभग तीन हजार आवेदन दिये गये, जिनमें अधिकांश आवेदन परिमार्जन संबंधी त्रुटि के हैं. हालांकि विभाग के सर्वर के स्लो होने के कारण शिकायतों का त्वरित निष्पादन नहीं हो सका, जिसे लेकर राजस्व पदाधिकारी ने कहा कि आवेदकों द्वारा दिये गये आवेदन के अंतर्गत उनके कागजातों में अंकित त्रुटियों का जल्द ही निष्पादन किया जायेगा. इधर शिविर में आये पचैना के जयप्रकाश सिंह, खनगांव के सतीश कुमार ने बताया कि शिविर में आवेदन तो लिया जा रहा है, लेकिन उनके त्रुटि का सुधार होगा या नहीं इसकी गारंटी नहीं है, क्योंकि आवेदन लिए जाने संबंधी कोई रिसिविंग नहीं दी जा रही है. इसे लेकर आरओ ने बताया कि सभी आवेदन के लिए उस पर दिए गए नंबर से ओटीपी लेकर समस्या का निराकरण कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

