आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर में सोमवार की दोपहर में पतंग उड़ाने के दौरान दो बच्चे बिजली के करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार झुलसे बच्चों में शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर वार्ड नंबर-10 निवासी संजय गुप्ता की आठ वर्षीया पुत्री भारती गुप्ता एवं उसी मुहल्ले के निवासी रोहित महतो का सात वर्षीय पुत्र रुद्रवीर कुमार शामिल है. इधर, झुलसी बच्ची भारती गुप्ता की मौसी नेहा गुप्ता ने बताया कि सोमवार की दोपहर भारती गुप्ता अपने छत पर पड़ोस के ही रुद्रवीर कुमार के साथ पतंग उड़ा रही थी. पतंग उड़ाने के दौरान अचानक पतंग घर से कुछ दूरी पर गुजर रहे हाइ टेंशन विद्युत प्रवाहित तार में जाकर फंस गया. जब उनके द्वारा छत पर रखे तार के द्वारा पतंग में फंसा कर खींचा जा रहा था. उसी दौरान तार हाइ टेंशन विद्युत प्रवाहित तार में स्पर्श कर गया, जिसके कारण दोनों बच्चे करेंट की चपेट में आ गये और बुरी तरह झुलस गये. हादसे में दोनों बच्चों का चेहरा झुलस गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

