आरा/बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता रोड स्थित धर्म कांटा के समीप गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित डंपर में बाइक सवार रिटायर्ड आर्मी मैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी की मौत हो गयी. इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी रही. वहीं, घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी बृजनंदन सिंह के 58 वर्षीय पुत्र नंदकेश्वर सिंह उर्फ विजेंद्र सिंह हैं. वह वर्ष 2005 में आर्मी से रिटायर्ड हुए थे. इधर मृतक के छोटे भाई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे आदित्य को नवोदय विद्यालय में गुरुवार की सुबह इंटर की परीक्षा दिलवाने के लिए छोड़ने गये थे और वापस आ गये थे. इसके बाद दोपहर वह अपनी बाइक पर सवार होकर वापस अपने बेटे को नवोदय विद्यालय से लाने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान बिहिया चौरस्ता रोड स्थित धर्म कांटा के समीप विपरीत दिशा से आ रही डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी सुलेखा देवी व चार पुत्री पिंकी देवी, नीतू देवी,ज्योति देवी,नेहा देवी एवं पुत्र आदित्य सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सुलेखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

